प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए “जीएसटी बचत उत्सव” (GST Bachat Utsav) मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू हुए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देंगे और हर घर की बचत बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इन सुधारों से घर-गृहस्थी का खर्च कम होगा, कारोबार सरल होगा और किसान, महिलाएं, युवा, व्यापारी, एमएसएमई तथा मध्यम वर्ग सभी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने लिखा—“चाहे घर बनाना हो, गाड़ी खरीदनी हो या परिवार के साथ छुट्टियां बितानी हों, अब यह सब और सरल होगा।”
नए जीएसटी ढांचे के तहत अब केवल दो टैक्स स्लैब रखे गए हैं – 5% और 18%। जरूरी वस्तुएँ जैसे भोजन, दवाइयाँ, साबुन, टूथपेस्ट और बीमा या तो टैक्स-फ्री होंगी या 5% वाले न्यूनतम स्लैब में आएंगी। पहले जिन वस्तुओं पर 12% टैक्स था, उनमें से अधिकांश को अब 5% पर कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उन दुकानदारों और व्यापारियों की सराहना की, जो “पहले और अब” वाले बोर्ड लगाकर ग्राहकों को दरों में हुई कमी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरल अनुपालन और कम टैक्स से छोटे उद्योगों, कारोबारियों, उद्यमियों और एमएसएमई को नई मजबूती मिलेगी।
उन्होंने इस सुधार को “विकसित भारत 2047” के विजन से जोड़ते हुए स्वदेशी निर्माण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया। प्रधानमंत्री ने कहा—“आइए गर्व से कहें, जो हम खरीदते हैं वह स्वदेशी है और जो हम बेचते हैं वह भी स्वदेशी है।”
अपने संदेश में पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से भी निवेश माहौल सुधारने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। अंत में उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव” हर भारतीय परिवार के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लेकर आएगा।
